Story Content
Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम होने की सूचना पर हडकंप मच गया. बम की सूचना के बाद सभा यात्रियों को फ्लाइट से उतारा गया. इसके साथ ही उनका समाना भी उतारा गया. विमान को खाली करा कर एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान का निरीक्षण चल रहा है. फ्लाइट में बम होने की सूचना GMR कॉल सेंटर को मिली थी.
अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुई है. हालांकि अभी जांच पूरी तरह से नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में जिस वक्त बम होने की सूचना मिली उस वक्त फ्लाइट में कम से कम सौ लोग सवार थे. सिक्योरिटी एजेंसी के मुताबिक विस्तारा का यूक-971 विमान जो दिल्ली से पुणे के लिए उड़ान भरने वाला था. तभी फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली. इसके बाद फौरन सभी मुसाफिरों को उनके सामान सहित नीचे उतार लिया गया.
सभी यात्री टर्मिनल में मौजूद
एसओपी के अनुसार जब तक विमान को सुरक्षा एजेंसियों से क्लियरेंस नहीं मिल जाता विमान दोबारा उड़ान नहीं भर सकता. इस वक्त सभी यात्री इस वक्त टर्मिनल में ही है. क्लियरेंस मिलते ही विमान को पुणे के लिए रवाना किया जाएगा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.