बसपा के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी ने मायावती से नाता तोड़ा

मुलायम के करीबी माने जाते हैं अंबिका

  • 1317
  • 0

यूपी की राजनीतिक हचलचल शुरु हो गई है. रोज कुछ न कुछ राजनीतिक गतिविधियां हो रही है. खबर आ रही है कि बसपा के कद्दावर नेता अंबिका चौधरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अंबिका चौधरी के अनुसार, बसपा में उनका दम घुटने लगा है. वो सही राजनीति नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में उन्होंने ये पैसला लिया, अभी हाल ही में उनके पुत्र आनंद चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन थाम लिया था. वह वार्ड नंबर-45 से जिला पंचायत सदस्य भी हैं. 

मायावती को भेजा पत्र

अपने इस्तीफे पर अंबिका चौधरी ने बसपा सुप्रीमो मायावती को कहा कि वर्ष 2019 को लोकसभा चुनाव के बाद से पार्टी में उन्हें कोई दायित्व नहीं दिया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि पार्टी में मैं उपेक्षित और अनुपयोगी हो गया हूं. हालांकि मायावती का अभी भी इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं आई है.

यूपी की राजनीति में क्या होगा ये कोई कह नहीं सकता है. प्रदेश में अगली बार किसकी सरकार बनेगी ये कोई जान नहीं सकता है. मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले अम्बिका चौधरी 2017 का विधानसभा और 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के टिकट पर लड़े थे. दोनों में उन्होंने हार झेली. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अंबिका चौधरी के आने से सपा मजबूत होगी.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT