Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

110 KM की स्पीड से गुजरी ट्रेन तो भरभराकर गिरा पूरा रेलवे स्टेशन

मध्‍य प्रदेश में एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिल रहा है. ऐ

Advertisement
Instafeed.org

By Bikram Singh | खबरें - 27 May 2021

मध्‍य प्रदेश में एक अजीबो-गरीब हादसा देखने को मिल रहा है. ऐसी घटना इतिहास में पहले कभी न सुनने को मिली और न ही देखने को मिली. दरअसल, मामला ही कुछ ऐसा था कि लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है. बुरहानपुर में बुधवार को  ट्रेन के स्पीड में गुजरने की वजह से कंपन हुआ और रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग भर-भराकर गिर पड़ी. सबसे अच्छी बात ये रही कि उस वक्त स्टेशन की बिल्डिंग में कोई नहीं था. इस घटना के बाद रेवले कर्मचारियों के होश उड़ गए.

{{read_more}} 

जानकारी के मुताबिक, घटना नेपानगर से असीगढ़ के बीच हुई. यहां से पुष्पक एक्सप्रेस 110 किमी प्रति घंटा की स्पीड से गुजरी. ट्रेन ने शाम करीब 4 बजे जैसे ही जंगल में स्थित चांदनी रेलवे स्टेशन बिल्डिंग को क्रॉस किया तो वह उसका कंपन सहन नहीं सकी. देखते ही देखते बिल्डिंग का सामने का हिस्सा ढह गया.

{{read_more}} 

इतना तेज हुआ था कंपन

कंपन इतना तेज था कि स्टेशन अधीक्षक कक्ष की खिड़कियों के कांच फूट गए. बोर्ड टूटकर नीचे गिर गए. मलबा प्लेटफॉर्म पर बिखर गया. मौके पर तैनात एएसएम प्रदीप कुमार पवार ट्रेन को हरी झंडी दिखाने बाहर निकले. भवन गिरता देख दूर हो गए. उन्होंने इसकी सूचना भुसावल से एडीआरएम मनोज सिंहा, खंडवा एडीएन अजय सिंह, सीनियर डीएन राजेश चिकले को दी.

{{read_more_category_hi}} 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.