Story Content
नौसेना के पनडुब्बी बेड़े की खरीदारी और रखरखाव प्रक्रिया की कॉमर्शियल सूचनाएं लीक करने के मामले में CBI द्वारा चार्जशीट दायर की गई है . इसमें नौसेना के दो कमांडर्स समेत 6 लोगों के नाम शामिल हैं। इन सभी पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के तहत मामला दर्ज हुआ है .
ये भी पढ़े : पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ युवराज सिंह खेल सकते है बिग बैश लीग
आपको बता दें कि CBI ने सितंबर के आखिरी सप्ताह में एक रिटायर्ड कोमोडोर और एक रिटायर्ड कमांडर को हिरासत में लिया था। उसी समय दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया . उनसे हुई पूछताछ के बाद मुंबई में नौसेना की पश्चिमी कमान के मुख्यालय में तैनात एक कमांडर को गिरफ्तार किया गया .
ये भी पढ़े : बेशर्मी के सारी हदें पार, विरूष्का की 10 महीने की बच्ची को रेप की धमकी
CBI ने 2 नेवी कमाडंर्स समेत 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है . इन 2 नेवी कमाडंर्स पर सबमरीन प्रोग्राम की सूचनाएं लीक करने का आरोप है .




Comments
Add a Comment:
No comments available.