Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

चेतन शर्मा ने BCCI के चीफ सेलेक्टर पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में खोले थे कई राज

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी. चेतन शर्मा ने BCCI सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 February 2023

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शुक्रवार को पद से इस्तीफा दे दिया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी जानकारी दी. चेतन शर्मा ने BCCI सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया है. शर्मा तीन महीने में दूसरी बार हटाए गए हैं. वे हाल ही में एक न्यूज चैनल के स्टिंग ऑपरेशन की वजह से विवादों में घिरे थे. चेतन ने स्टिंग में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों का जिक्र किया था. उन्होंने कई विवादित बातें भी कही थीं. इसके बाद से उनके पद पर संकट बना हुआ था. 

खिलाड़ियों के खोले थे कई राज 

बता दें कि चेतन शर्मा का हाल ही में एक न्यूज चैनल ने स्टिंग किया था. इसमें चेतन ने टीम इंडिया एक पूर्व कप्तान की फिटनेस को लेकर बड़ा राज खोला था. शर्मा स्टिंग में यह कहते नजर आए थे कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी फिट रहने के लिए इंजेक्शन लेते हैं और 80% फिट होने पर भी 100% फिट हो जाते हैं. शर्मा ने आगे कहा था - 'नकली फिटनेस के लिए इंजेक्शन लेने वाले इन सभी खिलाड़ियों के पास क्रिकेट के बाहर अपने डॉक्टर हैं, जो उन्हें शॉट्स मुहैया कराते हैं, ताकि उन्हें महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह से फिट माना जा सके.' चेतन के स्टिंग के बाद बीसीसीआई उन पर एक्शन लेना चाह रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक यही वजह रही कि उन्हें इस्तीफा देना पड़ा.  

स्टिंग में चेतन शर्मा ने क्या कहा था?

बता दें कि चेतन शर्मा ने कहा था कि कुछ स्टार खिलाड़ियों को पूरी तरह से फिट नहीं होने पर भी NCA, यानी नेशनल क्रिकेट अकादमी से हरी झंडी दे दी जाती है और फिर चयनकर्ताओं को सलेक्शन पर फाइनल कॉल लेने के लिए कहा जाता है.

चेतन शर्मा ने कहा कि रोहित शर्मा मुझसे आधे-आधे घंटे बात करते हैं, जबकि टी-20 टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या मेरे घर आते-जाते रहते हैं. चेतन शर्मा ने कहा- 'बुमराह को 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जबरदस्ती टीम में शामिल गया था. उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि अगर वो ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी मैच खेलते, तो वह कम से कम एक साल के लिए बाहर हो जाते.'

 2020 में सौंपी गई थी चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी 

गौरतलब है कि चेतन शर्मा को दिसंबर 2020 में पहली बार चीफ सेलेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इसके बाद उन्हें नंवबर 2022 में पद से हटा दिया गया था. भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन किया था. यही वजह थी कि वे पद से हटाए गए. लेकिन उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.