Chhattisgarh: 'अमर जवान ज्योति' का किया जाएगा निर्माण, राहुल गांधी रखेंगे नींव

राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में

  • 962
  • 0

दिल्ली के इंडिया गेट पर 24 घंटे जलती अमर जवान ज्योति की लौ को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की मशाल से मिलाने के अपने फैसले को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोला है. कांग्रेस ने इसे वीरों के साहस और बलिदान का अपमान बताया. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अमर जवान ज्योति को लेकर ट्विटर पर एक संदेश साझा किया और कहा कि हमारे शहीदों की वीर गाथाएं हमारी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं. जो देश के लिए नहीं लड़ते, वे सब यह बात नहीं समझेंगे. राहुल गांधी 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ में "अमर जवान ज्योति" की नींव रखेंगे. यही भारत माता के सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.


बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी छत्तीसगढ़ सरकार की ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की पहली किस्त जारी करने के लिए 3 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल से वे सेवाग्राम का भूमिपूजन करेंगे, जिसे महात्मा गांधी के वर्धा आश्रम की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है. इसके बाद राजीव गांधी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे और राशि जारी करेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT