Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बीजापुर: 15 नक्सली हुए मुठभड़े में ढेर, 21 जवान गायब, पीएम मोदी ने जताया दुख

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जो नक्सल हमला हुआ है, उसमें सुरक्षाबलों के 21 जवान अभी भी लापता है. जानिए अब कैसे बने हुए है हालात.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 04 April 2021

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जो नक्सल हमला हुआ है, उसमें सुरक्षाबलों के 21 जवान अभी भी लापता है. जवानों की तलाश करने के लिए आज सुबह फिर से सर्च अभियान शुरु कर दिया गया है. वही, मुठभेड़ में घायल हुए 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल में पहुंचाया गया है. इसके अलावा 7 जवानों का इलाज रायपुर में चल रहा है. साथ ही कोबरा कमांडो के एक जवान का शव बरामद हुआ है, जिसे बाद में एयरलिफ्ट करके जगदलपुर भेजा गया है. इस मामले को लेकर सुरक्षा बलों का ये दावा है कि 15 से ज्यादा नक्सली बीजापुर इनकाउंटर में ढेर हुए हैं.

(ये भी पढ़ें: 6 हजार साल पुरानी इस कालीन से आखिरकार खुल गया देवताओं के प्रिय सोमरस का राज)

वही, इससे पहले शनिवार को सामने आई जानकारी की माने तो मुठभेड़ में 5 जवान शहीद थे, उनमें 3 जवान डीआरजी और 2 सीआरपीएफ के जवान है. 9 नक्सलियों के भी मारे जाने की खबर मिली थी. इसके अलावा बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने कोबरा बटालियन के 1 जवान की शहादत की बात रखी थी. डीआईजी ओप पॉल ने घटना को लेकर बताया कि 5 जवान शहीद हुए हैं, 12 बाकी जवान घायल हुए है.  एनकाउंटर वाले घटना स्थल पर महिला नक्सली का भी शव बरामद किया गया है.

(ये भी पढ़ें: भौगोलिक नहीं ऐतिहासिक तौर पर भी भारत की बेहद खूबसूरत जगह है लद्दाख)

बस्तर के आईजी पी सुंदरराज ने बताया था कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक कम से कम 9 नक्सली मारे गए हैं. 15 घायल हुए है. इसकी पुष्टि करने में हमें थोड़ा और वक्त थोड़ा लगेगा. हमारे हिसाब से वहां 250 नक्सली मौजूद थे. इस हमले के बाद डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह का छत्तीसगढ़ दौरे पर जा रहे हैं. सूत्रों की माने तो वो हालात का जायजा लेने के लिए वहां पहुंच रहे हैं.बीजापुर में हुए ऑपरेशन के बाद गृह मंत्रालय की ओर से डीजी सीआरपीएफ को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दिए गए थे. इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम से भी बात करके जवानों के बारे में हालचाल जान रहे हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों के शहीद होने पर शोक जताते हुए लिखा- मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है. वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.