Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Delhi fire News: शिशुओं के अस्पताल में लगी भीषण आग, 20 नवजात को दूसरी जगह किया गया शिफ्ट

दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक यह 11.35 पर लगी थी.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 09 June 2023

Delhi Hospital Fire: दिल्ली की वैशाली कॉलोनी में बड़ा हादसा होते-होते रह गया. दरअसल यहां नवजात बच्चों के अस्पताल में आग लग गई. आग  की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. आग पर काबू पाने के लिए आनन-फानन में 9 दमकल की गाड़ियों को मौके पर पहुंची. इस दौरान 20 नवजात शिशुओं को दिल्ली अग्निशमन सेवा द्वारा सुरक्षित रूप से बचाया गया और पास के अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया. 

मौके पर पहुंची 9 दमकल की गाड़ियां 

जानकारी के  मुताबिक, आग 11.35 के करीब लगी. अस्पताल से धुंआ निकलता देख हडकंप मच गया. आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 9 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, अस्पताल के अंदर नवजातों की संख्या 20 बताई जा रही है. जिन्हें सुरक्षित निकाल कर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि अभी तक आग कैसे लगी इसकी जानकारी  नहीं हो पाई है.  

बेसमेंट में लगी थी आग 

दिल्ली अग्निशमन सेवा निदेशक अतुल गर्ग ने समाचार एजेंसी को बताया, हमें 11.35 पर एक अस्पताल में आग की सूचना मिली. हमें 20 बच्चों के फंसने की सूचना मिली थी. आग बेसमेंट में लगी थी और बच्चें पहले माले पर थे. हमने आग को समय रहते बुझा दिया और बच्चों व नर्स को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया, सभी सुरक्षित हैं.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.