Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

थप्पड़ मारने वाले डीएम रणबीर शर्मा की CM Bhupesh Baghel ने निकाली अकड़, पद से हटाने के दिए निर्देश

Chattisgarh के सीएम Bhupesh Baghel ने कलेक्टर Ranbir Sharma को हटाने के निर्देश दिए हैं. जानिए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
Instafeed.org

By Deepakshi | खबरें - 23 May 2021

वर्दी का रौब वाली बातें तो अपने कई बार सुनी और देखी होगी. इसकी अकड़ में आकर हर कोई गलत कदम उठा लेता है. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ से सामने आया है. छत्तीसगढ़ जिले के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा (Ranbir Sharma) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हुआ था. वीडियो के अदंर कलेक्टर द्वारा एक युवक का मोबाइल पटककर उसे तोड़ने और उसकी पिटाई करते देखा गया. ट्वीटर पर कलेक्टर की वीडियो वायरल होने के बाद उनकी जमकर आलोचना की गई. जिसके बाद कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए अपना वीडियो जारी किया था. ये सब होता देखने के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा आईएएस एसोसिएशन ने भी रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है. उनका कहना है कि उनका व्यवहार बुनियादी शिष्टाचार के खिलाफ है.

ये भी पढ़ें: मर्डर केस में पहलवान Sushil Kumar को Delhi Police ने किया Arrest, साथी भी पकड़ा गया

सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, "सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं.

क्या है पूरा मामला?

सूरजपुर के भैयाथान चौक की ये पूरी घटना है. यहां 31 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इसके पालन अच्छे से हो उसको लेकर 22 मई को खुद कलेक्टर रणबीर शर्मा सड़क पर उतरे थे, लेकिन इस दौरान वो खुद ही इंसानियत को भूल बैठे. वो दादागिरी करते हुए महिलाओं के साथ बदतमीजी करते दिखे हैं. कुछ लोगों को सरेआम वो उठक-बैठक तक लगवाते दिखे हैं. यहां तक की जो नाबलिग बच्चा अपने पिता के लिए दवाई लेने गया था, उसको लाठी-डंडों से भी पिटवा दिया. जबकि उसने दवाई की पर्ची तक दिखाई थी, लेकिन रणबीर शर्मा ने उसकी एक भी नहीं समझी.

कलेक्टर साहब के तेवर तो कम होते हुए नहीं नजर आए. उन्होंने एक युवक का मोबाइल सरेआम सड़क पर पटककर तोड़ दिया और पुलिसवालों से उसकी पिटाई कराई. लोग उन्हें सड़कों पर निकलने की वजह बता रहे थे लेकिन उन्होंने किसी की भी नहीं सुनी.  इस कार्रवाई के चलते एक 13 साल के बच्चे सहित कई लोगों को काफी चोटें आई है. इस घटना के बाद लोगों के बीच काफी गुस्सा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: 31 मई तक Uttar Pradesh में बढ़ा दिया गया Lockdown, जानिए किन चीजों पर मिली है छूट

जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ उसके बाद कलेक्टर जमकर ट्रोल हो गए.  उनके खिलाफ हैशटैग तक चलने लगे. इसके बाद खुद रणवीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी किया इस पूरे मामले में वो सफाई देते हुए माफी मांगते दिखे थे. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.