Story Content
दिल्ली के कंझावला में हुए दिलझकझोर देने वाले हादसे पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इसे शर्मनाक हादसा बताया है, उन्होंने कहा कि, "कंझावला में हमारी बहन के साथ जो हुआ, वो बेहद शर्मनाक है." सीएम केजरीवाल ने कहा कि, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाएगी."
नशे में थे आरोपी
बताते चलें की बीते दिन 1 जनवरी को नशे की हालात में 5 कार सवार लड़कों ने घर से ऑफिस जा रही एक 20 साल की लड़की की स्कूटी को बलेनो कार से टक्कर मार दी. जिसके बाद आरोपियों ने नशे की हालत में कार में फंसी लड़की को सुल्तानपुरी से कंझावला के बीच कार से लगभग 8 किलो मीटर तक घसीटा , जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक लड़की की पहचान अंजली सिंह के रुप में हुई है. वह पेशे से एक इवेंट आर्गनाइजर थी. जिसके बाद सीएम केजरावाल ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए मामले को शर्मनाक बताते हुए आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की है.
दिल्ली के उप राज्यपाल भी दे चुके हैं बयान
बता दें कि इस घटना में दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने भी ट्वीटर पर संवेदना प्रकट करते हुए इस घटना को अमानवीय बताया है. उन्होंने लिखा है कि आज सुबह कंझावला सुल्तानपुरी में हुए अमानवीय अपराध पर मेरा सिर शर्म से झुक गया है. मैं अपराधियों की राक्षसी प्रवृत्ति की संवेदनहीनता से स्तब्ध हूं. एलजी ने विनय सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को टैग करते हुए कहा कि, मैं दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ इस मामले की निगरानी कर रहा हूं. आरोपियों को पकड़ लिया गया है.
उपराज्यपाल ने अपने संदेश में आगे कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद की जाए, इसको सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अवसरवाद का सहारा न लें. आइए मिलकर एक अधिक जिम्मेदार और संवेदनशील समाज की दिशा में काम करें.




Comments
Add a Comment:
No comments available.