यूपी और दिल्ली में एक साथ दिखा कोरोना का कहर, सीएम योगी और अखिलेश यादव संक्रमित

दिल्ली और यूपी में देखने को मिला कोरोना का कहर जबरदस्त कहर. जानिए सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के अलावा दिल्ली के कौन से मंत्री हुए संक्रमित.

  • 1377
  • 0

इस वक्त देश में कोरोना का जबरदस्त तरीके से कहर देखने को मिल रहा है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले राज्य के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देकर सभी को हैरानी में डाल दिया था. इतना ही नहीं, दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत तक कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

सामने आई जानकारी के मुताबिक यूपी के सीएम के अलावा उनके कई स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा- शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूरी तरह से पालन कर रहा हूं. सभी कामों को वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य तौर से चल रही है. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच जरूर करा लें और सावधानी बरतें.

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: आज से शुरु हुआ कोरोना कर्फ्यू, जानिए इन प्वाइंट के जरिए क्या चीजें रहेंगी बंद और खुली

अखिलेश यादव भी हुए संक्रमित: कोरोना की चपेट में समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव भी आ गए हैं. खुद बुधवार की सुबह अखिलेश यादव ने इस बात की जानकारी दी थी कि वो कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कहा था कि खुद को उन्होंने आइसोलेट कर लिया है. हाल ही में उन्होंने कुंभ का दौरा किया था.

दिल्ली के परिवहन मंत्री भी हुए संक्रमित: यूपी के अलावा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा लोगों से इस बात की अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आए हैं वो अपना टेस्ट करवा लीजिए. बुधवार को सुबह सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,84, 372 नए मामले सामने आए हैं. लगातार चौथे दिन देश में डेढ़ लाख से ज्यादा मामले सामने आए है. अब ये रफ्तार कब थमेगी वो देखने वाली बात है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT