उत्तर प्रदेश में किसानों के लिए नये साल पर योगी का तोहफा

सीएम योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को घोषणा की है कि निजी नलकूपों पर आने वाले बिजली के बिल में 50 प्रतिशत दर तक छूट दी जायेगी.

  • 1412
  • 0

सीएम योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को घोषणा की है कि निजी नलकूपों पर आने वाले बिजली के बिल में 50 प्रतिशत दर तक छूट दी जायेगी. विधानसभा चुनावों के ठीक पहले योगी गवर्मेंट ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. इस योजना का विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय के आफिसियल ट्विटर हैंडल से लिया गया है. इसका लाभ हर किसान को मिलेगा फिर वो ग्रामीण क्षेत्रों से हो या शहरी क्षेत्रों से हो.

ये भी पढ़े : Horoscope Today, 07 January 2022: वृश्चिक राशि के लोग करें तिल का दान, जानिए शुक्रवार के दिन सभी राशियों का हाल


अब 2 रू पर यूनिट की बजाय 1 रू पर यूनिट ही देना होगा और साथ ही निर्धारित दरों में भी छूट मिलेगी. वहीं शहरी क्षेत्रों में 6 रूपये पर यूनिट नही बल्कि 3 रूपये पर यूनिट बिजली बिल देना होगा. ग्रामीण की तरह इस पर भी निर्धारित दरें आधी की जायेंगी. चुनावों से ठीक पहले इसे आप योगी जी की नई बिसात कह सकते हैं. ऐसा ही प्रलोभन सपा व आप की सरकारें भी दे रही हैं सपा तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने तक का वादा कर चुकी है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT