Story Content
सीएम योगी आदित्य नाथ ने गुरुवार को घोषणा की है कि निजी नलकूपों पर आने वाले बिजली के बिल में 50 प्रतिशत दर तक छूट दी जायेगी. विधानसभा चुनावों के ठीक पहले योगी गवर्मेंट ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देने की घोषणा की है. इस योजना का विस्तृत विवरण मुख्यमंत्री कार्यालय के आफिसियल ट्विटर हैंडल से लिया गया है. इसका लाभ हर किसान को मिलेगा फिर वो ग्रामीण क्षेत्रों से हो या शहरी क्षेत्रों से हो.
अब 2 रू पर यूनिट की बजाय 1 रू पर यूनिट ही देना होगा और साथ ही निर्धारित दरों में भी छूट मिलेगी. वहीं शहरी क्षेत्रों में 6 रूपये पर यूनिट नही बल्कि 3 रूपये पर यूनिट बिजली बिल देना होगा. ग्रामीण की तरह इस पर भी निर्धारित दरें आधी की जायेंगी. चुनावों से ठीक पहले इसे आप योगी जी की नई बिसात कह सकते हैं. ऐसा ही प्रलोभन सपा व आप की सरकारें भी दे रही हैं सपा तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने तक का वादा कर चुकी है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.