सरकार के चार साल पूरे होने पर सीएम योगी ने बांधे तारीफों के पूल, कहा- यूपी में नहीं हुआ कोई दंगा

यूपी के अंदर बीजेपी की सरकार को 4 साल पूरे हो गए हैं। जानिए कैसे अपनी उपलब्धियां गिनवा रहे हैं सीएम योगी आदित्यनाथ।

  • 1994
  • 0

यूपी के अंदर योगी सरकार को आज 4 साल पूरे हो चुके हैं। इसका मतलब ये की अगले साल विधानसभा चुनाव होने से पहले इस अवसर पर यूपी सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाने में जुटी हुई है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस खास अवसर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम ने कहा कि राज्य में अब किसी भी तरह का कोई दंगा नहीं होता है, जोकि सरकार की उपलब्धि है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला यूपी में अब बीमारू राज्य की लिस्ट से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की ओर बढ़ रहा है। आज ईज ऑफ डूइंग की लिस्ट में राज्य का दूसरा नंबर है। हमने काफी लंबी छलांग मारने का काम किया है। 

इसके अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले यूपी में क्रेंद्र की योजना को  जगह नहीं दी जाती थी, यदि केंद्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार  लागू करती तो बड़ा परिवर्तन कुछ हो सकता था। हमारी सरकार ने इस मिशन मोड में लागू करने का काम किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर्चे पर यूपी इस वक्त यूपी नंबर वन पोजीशन पर है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए हमेशा काम किया है किसानों को डेढ़ गुना तक एमएसपी दी है। यूपी में अब बिना किसी परेशानी के त्योहार और हर पर्व को मनाया जा रहा है। चार साल में कोई भी दंगा नहीं हुआ है। अपराधियों के खिलाफ जो एक्शन लिया गया है वो देश में एक मानक बना है।

साथ ही चार साल पूरे होने की खुशी में सीएम ने कई अखबारों में लेख तक लिखा है  जिसमें उन्होंने सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया है। आपको हम इस बात की जानकारी दे देते हैं कि 2017 में विधानसभा चुनाव के अंदर बीजेपी ने 300 से ज्यादा सीटें हासिल की थी।

वही, योगी ने इस बात का दावा किया है, ''प्रदेश में जो जीरो टॉलरेंस की नीति रही है उसका परिणाम रहा है कि डकैती, बलात्कार, भ्रष्टाचार में भारी कमी देखने को मिली है। पुलिस रिफॉर्म को लेकर काफी समय से मांग चल रही थी, जिसे सरकार ने कमिश्नरेट सिस्टम लागू कर उसे अमल में लाया, पुलिस कर्मियों को मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कमी को पूरा किया गया।'' सीएम योगी ने ये तक कहा, ''इसी प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था, यहां डर का माहौल था लेकिन आज प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना है. बीते चार सालों में सभी पर्व पूरी शांति के साथ सम्पन्न हुए, चार सालों में कोई दंगा नहीं हुआ।''

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT