Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Congress President Election voting: कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 साल बाद आज होगा चुनाव , 37 मतदान केंद्रों पर डाले जाएंगे 900 वोट

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए17 अक्टूबर को मतदान होना है. 9300 डेलिगेट्स सोमवार को व यानी की आज मतदान करेंगे. देश भर में 36 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 67 बूथ हैं, इनमें 6 बूथ उत्तर प्रदेश में होंगे. एक बूथ पर 200 वोट डाले जाएंगे. 19 अक्टूबर को मतगणना होग

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 17 October 2022

कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष पद के लिए 17 अक्टूबर को मतदान होना है. पार्टी के शीर्ष पद के चुनाव में कांग्रेस के सांसद शशि थरुर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जून खड़गे के बीच सीधा मुकाबला होना है. इसके 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे. पार्टी अध्यक्ष  पद के चुनाव के लिए 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से पार्टी का कोई दूसरा नेता अध्यक्ष बनेगा. कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए 9300 डेलिगेट्स सोमवार को वोट करेंगे. अध्यक्ष पद के लिए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देश भर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.

देश भर में प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के 9 हजार से ज्यादा प्रतिनिधि पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए वोट करेंगे.  देशभर में 36 मतदान केंद्र और 67 बूथ बनाए गए हैं. पार्टी के 137 साल के इतिहास में यह छठा मौका है, जब अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है.  AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, संयुक्त सचिव अपने गृह राज्य या एआईसीसी मुख्यालय में वोट डाल सकते हैं. 

पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगी. जबकि राहुल गांधी समेत 47 डेलिगेट्स कर्नाटक के बेल्लारी में वोट डालेंगे. पार्टी के इस शीर्ष पद के लिए आखिरी चुनावी मुकाबला साल 2000 में हुआ था, जब जितेंद्र प्रसाद को सोनिया गांधी के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. अध्यक्ष पद के लिए इससे पहले 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए थे.



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.