देश में कल से घटे कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 3.06 लाख नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए हैं. हालांकि रविवार के मुकाबले यह करीब 27 हजार कम है. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे.

  • 1051
  • 0

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.06 लाख मामले सामने आए हैं. हालांकि रविवार के मुकाबले यह करीब 27 हजार कम है. इससे पहले रविवार को कोरोना के 3.33 लाख मामले सामने आए थे. इस दौरान कोरोना से 439 लोगों की जान चली गई. देश में

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक 3,68,04,145 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो देश में 22,49,335 एक्टिव केस हैं. यह 5.69% है. रिकवरी रेट 93.07% है.


इन 5 राज्यों में 60%  कोरोना केस

भारत में सबसे ज्यादा मामले इन्हीं 5 राज्यों में पाए गए हैं. कर्नाटक में सबसे ज्यादा 50,210 मामले, केरल में 45,449 मामले, महाराष्ट्र में 40,805 मामले, तमिलनाडु में 30,580 मामले और गुजरात में 16,617 नए मामले मिले हैं. इन 5 राज्यों में देश में मिले कुल मामलों में से 60.01% मामले पाए गए. अकेले कर्नाटक में 16.41% नए मामले मिले हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT