Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Corona Crisis in India: एक बार फिर डरा रहा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में आए 46759 नए केस

कोरोना का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर डराने लगा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 28 August 2021

कोरोना का बढ़ता ग्राफ एक बार फिर डराने लगा है. हर दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पार जा रही है, जो तीसरी लहर की आवाज से कम नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 46 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 509 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब कोरोना के 3 लाख 59 हजार 775 सक्रिय मामले हैं, जबकि 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 803 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. देश में अब तक 62,29,89,134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। पिछले 24 घंटे में 1,03,35,290 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई है. 

जानिए राज्यों में क्या है कोरोना की स्थिति

केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 32,801 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 39.45 लाख हो गई, जबकि 179 और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,313 हो गई. केरल में लगातार तीसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार के पार पहुंच गई है. केरल में गुरुवार को 30,007 नए मामले सामने आए जबकि 25 अगस्त को कोरोना वायरस संक्रमण के 31,445 नए मामले दर्ज किए गए.

महाराष्ट्र में कोरोना के 4,654 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,654 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमण से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 64,47,442 हो गई. वहीं, इस दौरान 170 मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,36,900 हो गई. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,301 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक 62,55,451 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र में फिलहाल 51,574 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll