Covid: कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर बरपाती कहर!, 7 दिन में सामने आए 6,247 नए मामले

साइबर सिटी गुरुग्राम में तमाम बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. तो वहीं 11 साल से लेकर 18 साल तक के 410 बच्चे भी इस खतरनाक लहर के शिकार हो चुके हैं.

  • 747
  • 0

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के करीब 1 लाख 41 हजार नए मामले सामने आए हैं. यही नहीं करीब 41 हजार कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, वहीं कुल 285 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना का पॉजिटिव रेट 9.28 प्रतिशत पर पहुंच गया.  इसके साथ-साथ नए वेरिएंट ओमिक्रोन के चलते देशभर में मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. एक तरफ जहां 29 दिसंबर को 9,195 नए मरीज मिले तो गुरुवार को यह आंकड़ा 1.17 लाख को पार कर गया. यानी देश भर में रोजाना मिलने वाले नए मरीज महज 9 दिनों में करीब 13 गुना बढ़ गए हैं. इस बीच कोरोना की तीसरी लहर बच्चों पर भी कहर बरपाती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू शुरू, जानें क्या खुला है और क्या है बंद


आपको बता दें कि साइबर सिटी गुरुग्राम में तमाम बच्चे कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. मिली जानकारी के मुताबिक 10 साल से कम उम्र के 170 बच्चे कोरोना संक्रमित हैं. तो वहीं 11 साल से लेकर 18 साल तक के 410 बच्चे भी इस खतरनाक लहर के शिकार हो चुके हैं. कोविड-19 से जुड़े तमाम विशेषज्ञों ने पहले ही तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण की आशंका व्यक्त की थी.

ये भी पढ़ें:- Omicron Symptoms: AIIMS ने बताए ओमिक्रॉन के 5 खतरनाक लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता हैं खतरनाक 


गौरतलब है कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर में बच्चों में संक्रमण नहीं फैला. लेकिन इस बार तीसरी लहर में पिछले 7 दिनों में कोरोना संक्रमण के सिर्फ 6,247 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जिसमें गुरुग्राम के चंद्रलोक इलाके में 1 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT