डेल्टा-ओमिक्रॉन मिलकर बनाएगा एक खतरनाक वैरिएंट, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी

मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्चन ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है, जिसे सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

  • 781
  • 0

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट लोगों के बीच धीरे-धीरे करके अपना पैर पसार रहा है. ब्रिटेन में इसके चलते एक मरीज की मौत हो गई है. WHO और वैज्ञानिक इस वैरिएंट को लेकर लोगों को अलर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. मॉडर्ना वैक्सीन के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पॉल बर्चन ने कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चेतावनी जारी की है. उनका ये कहना है कि यदि ओमिक्रॉन और डेल्टा एक ही वक्त में किसी को संक्रमित करते हैं तो इससे एक नया सुपर-वैरिएंट बनने के असर हैं.

डॉक्टर पॉल ने अपनी बात में कहा कि कोरोना संक्रमण में एक वक्त पर आम तौर पर सिर्फ एक म्यूटेशन होता है, लेकिन दुर्लभ मामलों में दो स्ट्रेन एक ही वक्त पर भी हमला कर सकते हैं. यदि ये दोनों स्ट्रेन एक ही कोशिका को संक्रमित करते हैं तो वो डीएनए की अदला-बदली तक कर सकते हैं. इतना ही नहीं एकसाथ मिलकर नया वैरिएंट भी बना सकते हैं. डॉक्टर पॉल ने ये भी चेतावनी जारी की है कि ब्रिटेन में चल रहे डेल्टा और ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने इसकी संभावना और बढ़ा दी है. 

खतरनाक वैरिएंट का भी हो सकता है जन्म 

वहीं, साइंस एंड टेक्नोलॉजी कमेटी को संबोधित करते हुए डॉक्टर पॉल ने कहा कि यह निश्चित तौर पर तय है कि ये दोनों स्ट्रेन जीन की अदला-बदली भी कर सकते हैं. साथ ही एक और खतरनाक वैरिएंट को भी जन्म दे सकते हैं. शोधकर्ताओं का ये भी कहना है कि दुर्लभ परिस्थितियों में वायरस का ये रूप भी सामने आ सकता है. अब तक जीन की अदला-बदली से बने कोरोना के केवल तीन स्ट्रेन दर्ज किए गए हैं. ज्यादातर मामलों में वायरस खुद ही म्यूटेट होकर नया वैरिएंट बना लेता है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT