जानिए किन-किन राज्यों में लगाया गया है नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन, ये सुविधाएं होंगी प्रभावित

राज्यों के मुताबिक जानिए किस जगह पर लगा है लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू. कोरोना ऐसे बरसा रहा है कहर.

  • 1460
  • 0

कोरोना ने धीरे-धीरे करके फिर से रफ्तार पकड़ ली है. नोएडा औऱ गाजियाबाद में भी नाइट कर्फ्यू लग गया है. डीएम ने गुरुवार के दिन इस कर्फ्यू को लगाने का ऐलान किया है. 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहने वाला है. साथ ही स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर्स तक बंद रहने वाले हैं.

डीएम की तरफ से जारी हुए आदेश के मुताबिक पूरे जिले में 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. इस बीच जो जरूरी चीजें हैं उनकी आवाजाही जारी रहने वाली है. साथ ही मेडिकल सर्विस भी बंद नहीं होगी. इसके अलावा सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया जाएगा. इसके बावजूद मेडिकल, पैरा मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज खुले रहने वाले हैं और परीक्षाओं को भी नहीं टाला जाएगा.

आइए अब एक-एक करके बताते हैं कि किन-किन जगहों पर कितने बजे तक लगा है नाइट कर्फ्यू और लॉकडाउन

1. दिल्ली- रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक- 30 अप्रैल तक रहने वाला है.

2. महाराष्ट्र- रात को 8 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक- (शनिवार- रविवार)

3. पंजाब- रात को 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक- (11 जिलों में)

4. राजस्थान- रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक (10 शहरों में)

5.ओडिशा- रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक- (10 जिलों में)

6. गुजरात- रात 8 बजे से लेकर 6 बजे तक-(10 शहरों में)

7. छत्तीसगढ़- रायपुर और दुर्ग दो शहरों में लॉकडाउन

8. मध्य प्रदेश- रात 9 बजे और 6 बजे तक ( शहरों में वीकेंड लॉकडाउन)

9. झारखंड- रात 8 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक- (30 अप्रैल तक)

10- उत्तर प्रदेश- रात 10 बजे से  सुबह 6 बजे तक- ( 6 जिलों में)


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT