Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए पार्षदों ने की वोटिंग जारी, AAP नेताओं की पुलिस से नोकझोक

मेयर चुनाव कराने के लिए लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है. फिलहाल मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 22 February 2023

मेयर चुनाव कराने के लिए लगातार तीन बैठकों से बने गतिरोध के बाद अब आज दिल्ली को मेयर मिलने की संभावना है. फिलहाल मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे पहले एमसीडी मेयर चुनाव के लिए सदन की तीन बार बैठक बुलाई गईं लेकिन तीनों बार बीजेपी-आप सदस्यों के बीच नोकझोक और हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने चुनाव को स्थगित कर दिया. तीन बार चुनाव स्थगित होने के बाद AAP ने एमसीडी मेयर चुनाव कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इस बारे में कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा मेयर से लेकर उपमेयर और स्थायी समिति के सदस्यों के लिए कोई भी मनोनीत सदस्य (एल्डरमैन) वोट नहीं डालेगा. 

AAP नेता मुकेश गोयल ने डाला वोट 

आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से नेता सदन मुकेश गोयल ने सदन से आग्रह किया कि उनकी पार्षद श्वेता निगम की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें पहले वोट डालने दिया जाए. आप के तीनों राज्यसभा सासंदों ने मेयर चुनाव के लिए वोट डाला.

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने डाला वोट 

एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) के लिए AAP-BJP सांसदों और विधायकों द्वारा मतदान के बाद अब सभी निर्वाचित पार्षद सदन में वोट डाल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सांसद हंसराज हंस और मीनाक्षी लेखी ने मेयर पद के लिए सदन में मतदान किया. भारतीय जनता पार्टी की ओर ये एमसीडी मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुता ने मतदान किया. 

AAP नेताओं की दिल्ली पुलिस से नोकझोक 

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एमसीडी मेयर पद पर चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसके बावजूद दिल्ली मेयर चुनाव को लेकर आज भी हंगामा मचा. आप पार्षदों ने बीजेपी विधायक की सदन में एंट्री पर उठाए सवाल उठाए हैं. इस बात को लेकर आप नेताओं की बीजेपी नेताओं व दिल्ली पुलिस वालों के साथ नोकझोक हुई.

ये लोग हैं मैदान में 

बीजेपी ने शालीमार बाग से पार्षद रेखा गुप्ता को मेयर पद के लिए मैदान में उतारा है. कमल बागड़ी को डिप्टी मेयर उम्मीदवार के साथ-साथ कमलजीत सहरावत, गजेंद्र दरल और पंकज लूथरा को स्थाई समिति सदस्य पदों के लिए नामित किया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने मेयर पद के लिए शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा मेयर के लिए आशु ठाकुर और जलज कुमार को डिप्टी मेयर पद के लिए बैकअप उम्मीदवार हैं. करावल नगर वार्ड के आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी स्थाई समिति सदस्य की प्रत्याशी हैं. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.