Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

COVID-19: कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटे में मिले 30 हजार केस

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आई है. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में देश में 8760 सक्रिय मामलों में कमी आई है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 03 August 2021

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में भारी गिरावट आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 30 हजार से अधिक मामले सामने आए. आज छह दिन बाद कुल नए मामलों की संख्या 40 हजार पर आ गई है. मिले आकड़ों  के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 30,549 नए मामले दर्ज किए गए और 422 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही 38,887 लोगों को छुट्टी दे दी गई. नए आंकड़ों के बाद देश में फिलहाल 4,04,958 एक्टिव केस हैं. वहीं  पिछले 24 घंटों में देश में 8760 सक्रिय मामलों में कमी आई है. इसके साथ मरने वालों की संख्या 4,25,195 हो गई है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के पुष्ट मामलों की कुल संख्या 3,17,26,507 हो गई है.

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले

इसके साथ ही गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 22 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,24,922 हो गई है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी जिसके अनुसार कहा गया है कि आज राज्य में 25 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 8,14,595 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 10,076 पर बना रहा.

केरल में कोविड-19 के 13,984 नए मामले

केरल में लगातार छह दिनों तक कोविड-19 के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को संक्रमण के नए मामलों की संख्या बढ़कर 13,984 हो गई, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 34,25,473 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. विज्ञप्ति के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 118 मरीजों की मौत से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,955 हो गई है. केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,65,322 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 15,923 मरीज भी संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 32,42,684 हो गई.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.