दिल्ली की सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई

बता दें कि नई दिल्ली राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसद पर आ गई है.

  • 1155
  • 0

उत्तराखंड के बाद अब दिल्ली की सरकार ने भी कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी नोटिस में यह कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण इस बार कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जा रही है. कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सरकार हर स्तर पर कदम उठा रही है इसी कड़ी में भीड़-भार वाले आयोजन पर सरकार सख्ती कर रही है. कांवड़ यात्रा से डर था कि कहीं फिर से कोरोना का फैलाव ना हो इसके कारण ही सख्त कदम उठाया गया है. बता दें कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) ने नोटिस जारी कर यह पहले ही यह साफ कर रखा है कि विश्व में फैली कोरोना महामारी के कारण फिलहाल धार्मिक स्थलों पर भीड़-भार नहीं होनी चाहिए.


यह है दिल्ली का ताजा हाल

बता दें कि नई दिल्ली राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर घटकर 0.08 फीसद पर आ गई है. इस वजह से पिछले कई दिनों से कोरोना के मामले भी 100 से कम आ रहे हैं. शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 59 नए मामले आए. वहीं, 91 मरीज ठीक हुए लेकिन पिछले 24 घंटे में चार मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 14 लाख, 35 हजार, 478 मामले आए हैं. इसमें से 14 लाख नौ हजार 830 मरीज ठीक हो चुके हैं. इससे मरीजों के ठीक होने की दर 98.21 फीसद है. वहीं, मृतकों की कुल संख्या 25,027 हो गई है. मौजूदा समय में 621 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 342 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. कोरोना का संक्रमण कम होने के बावजूद चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. इस वजह से कंटेनमेंट जोन की संख्या 418 से बढ़कर 422 हो गई है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT