दिल्ली की जनपथ मार्केट हुई बंद, कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के चलते लिया गया फैसला

दिल्ली सरकार ने 'कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जनपथ बाजार को बंद करने का आदेश जारी किया.

  • 1603
  • 0

दिल्ली सरकार ने सोमवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर अगले आदेश तक जनपथ बाजार बंद कर दिया. आदेश में दिल्ली सरकार ने कहा, 'कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए डीडीएमए के आदेश का उल्लंघन और निष्पक्ष व्यवहार नियमों का पालन नहीं करने पर अगले आदेश तक जनपथ बाजार बंद है.

दिल्ली में अनलॉक का सातवां चरण जारी

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते दिल्ली में 19 अप्रैल से 30 मई तक लॉकडाउन रहा. इसके बाद दिल्ली सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से दिल्ली को फिर से खोलने की प्रक्रिया के तहत 7 जून से बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई. जबकि दिल्ली में इस समय अनलॉक का सातवां चरण चल रहा है.

अब तक ये बाजार किए जा चुके है बंद

हाल के हफ्तों में डीडीएमए ने कोविड-19 संबंधित मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लाजपत नगर, लक्ष्मी नगर, कमला नगर, सरोजिनी नगर, सदर बाजार और करोल बाग में दिल्ली के बाजारों के कुछ हिस्सों को बंद करने की घोषणा की थी. इसके अलावा रोहिणी में डीडीए बाजार को कोविड-19 के उल्लंघन के कारण 12 जुलाई तक बंद करने के भी आदेश दिए गए. इतना ही नहीं, डीडीएमए ने जहां कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया है वहां मार्केट एसोसिएशन को नोटिस देकर बाजार बंद नहीं करने पर सवाल उठाए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT