Story Content
दिल्ली पुलिस की तरफ से शनिवार के दिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर बयान जारी किया गया है। उनके मुताबिक दो ट्रेनों के एक जैसे नाम थे, जिसकी वजह से ये समस्या पैदा हो गई। दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में कहा कि प्रयागराज नाम से दो ट्रेनें थीं। प्रयागराज एक्सप्रेस और प्रयागराज स्पेशल। दिल्ली पुलिस के मुताबिक प्रयागराज स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर पहुंचने की घोषणा से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई, क्योंकि प्रयागराज एक्सप्रेस पहले से ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी हुई थी। जो लोग प्लेटफॉर्म 14 पर अपनी ट्रेन के लिए नहीं पहुंच सकें, उन्हें लगा कि उनकी ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर आ रही है, जिसके चलते ये भगदड़ सी मच गई। जबकि ये दो बिल्कुल अलग-अलग ट्रेनें थीं।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि प्रयागराज के लिए चार ट्रेनें और थीं, जिनमें से तीन ट्रेनें देरी चल रही थी। इसी वजह से स्टेशन पर अप्रत्याशित भीड़भाड़ हुई। इस वक्त प्रशासन जांच में जुट गई है। हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा बल के आईजी समेत वरिष्ठ अधिकारी प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
कम से कम 18 लोगों की गई जान
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि ज्यादा भीड़, अव्यवस्थित यात्री प्रबंधन और संभावित गलत अनाउंसमेंट के चलते ये चीज हुई है। रेलवे अधिकारी सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर घटना की जांच में जुटे हुए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को 18 लोगों की मौत हुई थी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.