Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

हिजबुल से राज उगलवाएगी दिल्ली पुलिस, कोर्ट से मिली 7 दिन की रिमांड

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद अहमद मट्टू की 7 दिन की रिमांड स्पेशल सेल को दे दी है.

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | खबरें - 05 January 2024

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने हिज्बुल के मोस्ट वांटेड आतंकी जावेद अहमद मट्टू की 7 दिन की रिमांड स्पेशल सेल को दे दी है. दिल्ली पुलिस अब हिजबुल कमांडर से पूछताछ में कई बड़े राज उगलवाएगी. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अहमद मट्टू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. अहमद मट्टू जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में शामिल रहा है.

चोरी का वाहन बरामद

स्पेशल सेल के सीपी एचजीएस धालीवाल ने एक दिन पहले कहा था, आतंकी पर 10 लाख रुपये से ज्यादा का इनाम है. गिरफ्तार आतंकवादी के पास से एक पिस्तौल मैगजीन और एक चोरी का वाहन बरामद किया गया. पुलिस को उसके पास से 5 ग्रेनेड भी मिले. अहमद मट्टू 2010 से जम्मू-कश्मीर में कई हमलों में शामिल रहा है। वह A++ श्रेणी का आतंकवादी है.

कॉन्स्टेबल की मौत 

उन्होंने बताया कि अहमद मट्टू के कई सहयोगी पाकिस्तान में हैं. 2010 से 2011 के बीच उसने सोपोर में कई बार पुलिस पर हमला किया. उसने पुलिस स्टेशन के बाहर IED हमला भी किया था, जिसमें एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी. उन्होंने सीआरपीएफ पर ग्रेनेड भी फेंके और बीएसएनएल कार्यालय पर हमला किया.

कश्मीर में आतंकी मॉड्यूल

धालीवाल ने बताया कि अहमद मट्टू की गतिविधियां 2010 में शुरू हुईं. वह जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी मॉड्यूल का भी नेतृत्व कर रहा था, जिसमें छह सदस्य थे. उन्होंने कहा कि मट्टू जम्मू-कश्मीर में बचे कुछ आतंकियों में से एक है. मट्टू लगातार अपनी पहचान बदलकर सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देता रहा है. धालीवाल ने कहा कि मट्टू हाल ही में दिल्ली आया था. धालीवाल ने कहा, 2010 में मट्टू ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोपोर पुलिस स्टेशन के बाहर हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूसुफ की हत्या कर दी थी.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.