दिल्ली की हवा हुई जानलेवा, प्रदूषण का बढ़ा स्तर सांस लेना हुआ मुश्किल

दिल्ली में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है इसी बीच पॉल्यूशन भी बढ़ता जा रहा है। पॉल्यूशन का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है की, यह जानलेवा हो चुका है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
  • 46
  • 0

दिल्ली में कड़ाके की गर्मी पड़ रही है इसी बीच पॉल्यूशन भी बढ़ता जा रहा है। पॉल्यूशन का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है की, यह जानलेवा हो चुका है। बता दें कि, पिछले 3 महीने से दिल्ली में जहरीली हवा चल रही है। इससे पहले 14 फरवरी 2024 की बात करें तो वायु की गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई थी। इसके अलावा आज के दिन भी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता का सूचकांक 302 पर पहुंचा है।

फरीदाबाद और नोएडा का हाल

फरीदाबाद की स्थिति देखे तो यहां 73 अंकों की बढ़ोतरी के साथ वायु गुणवत्ता का सूचकांक बढ़कर 303 हो गया है। वही, नोएडा में वायु गुणवत्ता 319 और ग्रेटर नोएडा में 340 है, यहां पर प्रदूषण से बुरा हाल है। 

दिल्ली में वायु की गुणवत्ता

बता दें कि, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से 7 मई 2024 को रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें देश के 237 में से 25 शहरों में हवा बेहतर रही। वहीं, 103 शहरों में वायु की गुणवत्ता खराब रही है। इतना ही नहीं अगर दिल्ली में देखा जाए तो वायु की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आ रही है। यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 55 अंक से बढ़कर 302 पर पहुंच गया है।

आईएमडी का पूर्वानुमान

मौसम विशेषज्ञों की तरफ से यह जानकारी दी गई है कि दो-तीन दिन तक धूल भरी आंधी आने की संभावना है, इस तरह से वायु के गुणवत्ता और खराब हो जाएगी। वही, दिल्ली के लिए यह चेतावनी दी गई है की 9 मई 2024 तक वायु के गुणवत्ता खराब रहने की उम्मीद है। वही, 9 मई से आने वाले अगले 6 दिन तक वायु की गुणवत्ता खराब से मध्यम श्रेणी में रहने की संभावना है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT