Story Content
होली का दिन हर तरह के संकटों से बचने के लिए काफी खास होता है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो इस दिन खास पूजा, अनुष्ठान और कई अचूक उपाय किए जाते हैं, जिसके चलते घर में सुख-समृद्धि आती है। सभी तरह के कष्ट खत्म हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं बहुत ही सरल 5 अचूक उपायों के बारे में यहां, जिन्हें आप होली वाले दिन कर सकते हैं।
- यदि आपका कारोबार मंदा चल रहा है तो आप होली के दिन पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र और एक सिक्का चांदी का काले कपड़े में बांधकर होलिका की 11 बार परिक्रमा करके 108 बार ‘ऊँ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें उसे होलिका की अग्नि में डाल दें। ऐसा करने से आपके कारोबार में तरक्की मिलनी शुरू हो जाएगी।
- मानचाही जॉब यदि आप पाना चाहते हैं तो होली वाले दिन 8 नींबू लेकर अपने ऊपर से 21 बार उतारे। इन्हें लेकर आप जलती हुई होलिका में डाल दें। इसके बाद अपनी इच्छा मांगे।
- राहु की वजह से किसी भी तरह की परेशानी आपको झेलने को मिल रही है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डाले और इस गोले को होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा असर खत्म हो जाएगा।
- जो छात्र एग्जाम में सफलता पाना चाह रहे हैं वे होलिका दहन में पान, नारियल और सुपारी की आहुती करें। इस उपाय को करने से छात्रों को परीक्षा में अवश्य सफलता मिलेगी।
- होली की राख को घर के चारों ओर और दरवाजे पर छिड़क दें। ऐसा करने से घर में नकारात्मक शक्तियों को प्रवेश नहीं होता है। घर में सुख-समृद्घि आती है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.