Story Content
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंम अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधन कर रहे है जिसमें उन्होंने कहा की जो देश हम पर जितना रेसिप्रोकल टैरिफ टैक्स लगाएगा, हम भी उस देश पर उनता ही टैरिफ लगाएंगे।
क्या बोले डोनाल्ड
ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंम ने
कहा कि कई देश हमसे बहुत टैरिफ टैक्स वसूलते है। जो की गलत है जबकि अमेरिका उन
देशों से कम टैरिफ टैक्स वसूलता है। भारत की बात करें तो भारत अमेरिका से 100 % ऑटो टैरिफ टैक्स लेता है, चीन उससे अधिक लेता है
और दक्षिण कोरिया अमेरिका से 4 गुना टैरिफ टैक्स लगाता है। जो कि अमेरिका के लिए
उचित नहीं है।
टैरिफ टैक्स का
उद्देश्य
अमेरिका के राष्ट्रपति
ने आगे कहा कि टैरिफ टैक्स अमेरिका को फिर से समृध्द और महान बनाना के लिए है, जो
देश हमारे खिलाफ टैरिफ टैक्स लगाने का इस्तेमाल करते आ रहे थे अब अमेरिका उनके
खिलाफ उतना ही टैरिफ टैक्स लगाएगा।
1 अप्रैल से होना था
लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति
ने कहा कि पहले हम 1 अप्रैल को टैरिफ टैक्स लागू करने वाले थे। लेकिन उस दिन अप्रैल
फूल डे था जिस कारण दुनिया को लगाता कि मैं अप्रैल फूल डे माना रहा हूं। इसलिए 2
अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया जा रहा है।
रेसिप्रोकल टैरिफ
टैक्स का प्रभाव
अगर अमेरिका
रेसिप्रोकल टैरिफ लगाता है तो इससे भारत समेत विश्व के कई देशों की आर्थिक
व्यावस्था पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा सकता है। इस टैरिफ टैक्स से इंडिया के
प्रोडक्ट्स फ़ूड, टेक्सटाइल, क्लॉथिंग और सब्जियों पर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इस
टैरिफ टैक्स से ट्रेड वॉर का भी खतरा बढ़ सकता है।
किन देशों में लागू
होगा टैरिफ टैक्स
अमेरिका चीन, कनाडा,
जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया और भारत समेत कई देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने
वाला है। रेसिप्रोकल टैरिफ आयातित वस्तुओं पर लगाया जाने वाला टैक्स है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.