UP: कई इलाकों में 48 घंटे से हो रही लगातर बारिश से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त, जानिए पूरा मामला

बारिश की वजह से फतेहपुर के कुछ कच्चे मकान ढ़ह गए, जिसकी वजह से 3 मासूमों की जान चली गई और उसके अलावा 6 लोग गभीर रूप से घायल हो गए.

  • 1168
  • 0

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में 2 दिन से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसकी  वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अब वही से एक दर्दनाक खबर आ रही है कि बारिश की वजह से फतेहपुर के कुछ कच्चे मकान ढ़ह गए, जिसकी वजह से 3 मासूमों की जान चली गई और उसके अलावा 6 लोग गभीर रूप से घायल हो गए.

सभी घायल हुए लोगों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही प्रशासन भी इस दुर्घटना के बाद लोगों कि मुसीबतो को दूर करने की कोशिश में लगा हुआ  है. वही आपको बता दें कि हॉस्पिटल से खबर आयी है की जिनके मकान या घर गिरे है,उनकी हालत बहुत ही खराब है. 

उत्तर प्रदेश के कई और जगहों पर भी लोगों को बारिश की वजह से काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है. कल्याणपुर में भी एक कच्चा मकान ढ़ह जाने से एक 3 साल की मासूम बच्ची, जिसका नाम कोमल बताया जा रहा है, मलबे में दबकर अपनी जान गवा बैठी. उस बच्ची के माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हैं. वही आपको बता दे कि सुल्तानपुर से भी एक ऐसी खबर सामने आयी है की वहां एक कच्चा मकान ढ़ह जाने से 13 साल और 3 साल की मासूम अपनी जान से हाथ धो बैठी. 

कई और भी अलग-अलग जगहों पर ऐसी घटनाएं हुई है,जहां पर मकान या घर गिरने से कई परिवार बिखर गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम किया गया. लगातर 48 घंटों से कई जगह पर जलभराव हो गए हैं. जिसकी वजह से कच्चे मकान में रहने वाले लोगों को बहुत ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पर रहा है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT