शराब घोटाले मामले में ED का एक्शन, केजरीवाल के घर पहुंची टीम

शराब घोटाले मामले में परिवर्तन निदेशालय अपनी बड़ी कार्रवाई कर रही है, इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर ED की टीम पहुंची है।

सीएम अरविंद केजरीवाल
  • 70
  • 0

शराब घोटाले मामले में परिवर्तन निदेशालय अपनी बड़ी कार्रवाई कर रही है, इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर ED की टीम पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक, टीम के अधिकारी केजरीवाल के घर की तलाशी ले रहे हैं और इस मामले में केजरीवाल को अभी तक 9 समन भेज चुके हैं। इतना ही नहीं केजरीवाल की तरफ से 9वें समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दिया गया है, इसके बाद उन्होंने गिरफ्तारी से प्रोटेक्शन की मांग की थी। 

कोर्ट में पेश होने का आदेश

केजरीवाल ने कोर्ट में यह कहा था कि, परिवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के लिए वह तैयार है, लेकिन उन्हें भरोसा दिया जाए की जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार नहीं करेगी।' इसके बाद इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने ED को जवाब देने और नई अंतरिम याचिका दायर करने के लिए कहा है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि, पीठ ने यह भी कहा है कि प्रतिवादी अपना जवाब दाखिल करने के लिए स्वतंत्र है। केजरीवाल ने ईडी द्वारा जारी किए गए नौवे समन के बाद हाई कोर्ट का रुख किया है, इसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया।

कब का है यह मामला ?

बता दे कि, यह पूरा मामला 2021- 22 में दिल्ली सरकार की आबकारी नीति तैयार करने और लागू करने में भ्रष्टाचार धनशोधन से संबंधित है। इतना ही नहीं इस नीति को बाद में रद्द भी कर दिया गया था, इसके अलावा मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह अभी भी न्यायिक हिरासत में है। ईडी की तरफ से दायर किए गए आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT