यूपी में सस्ती हुई बिजली, 7 रुपए का टैरिफ हुआ खत्म

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली के नए रेट जारी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. यूपीईआरसी ने वर्ष 2022-23 के लिए बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की.

  • 526
  • 0

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बिजली के नए रेट जारी कर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. यूपीईआरसी ने वर्ष 2022-23 के लिए बिजली के नए टैरिफ की घोषणा की. नए टैरिफ में योगी सरकार ने 7 रुपये का स्लैब भी वापस ले लिया है. सरकार के इस कदम से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है. नई टैरिफ दरों के मुताबिक इस साल बिजली दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं, आयोग ने अधिकतम स्लैब की सीमा घटा दी है. अब 500 यूनिट से ज्यादा खपत करने पर भी उपभोक्ताओं को 7 की जगह 6.50 रुपये प्रति यूनिट का बिल देना होगा.

यह भी पढ़ें :नरेंद्र बत्रा ने इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बिजली की दर

यूपीईआरसी ने एक बयान में कहा कि नई दरों के लिहाज से राज्य के शहरी क्षेत्रों में 0-150 यूनिट के लिए बिजली की दर जो 5.50 रुपये प्रति यूनिट थी, उसे 0-100 यूनिट के लिए 5.50 रुपये प्रति यूनिट तय किया गया है. वहीं, 151-300 की पुरानी रेंज, जिसका रेट प्रति यूनिट 6 रुपये था, को 101-150 यूनिट के रेंज के लिए घटाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है. बयान के अनुसार, 301-500 यूनिट की पुरानी रेंज जिसके लिए दर 6.50 रुपये प्रति यूनिट थी, उसे 151-300 यूनिट के लिए घटाकर 6 रुपये प्रति यूनिट कर दिया गया है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT