Story Content
तीन कृषि कानूनों के विरोध में बुलाया गया किसान संगठनों का 'भारत बंद' अब खत्म हो गया है. किसानों के प्रदर्शन देशभर में मिला जुला असर देखने को मिला. उत्तर भारत में कई ट्रेनें प्रभावित हुईं तो वहीं नागपुर में जबरन दुकानें बंद करवाई गईं. वहीं, किसान नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद के सफल रहने का दावा किया. इसके साथ -साथ 10 घंटे बाद दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को फिर से खोला गया है.
आपको बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया था. जिसमें किसान संगठनों का ये भारत बंद सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक चला. वहीं दिल्ली की सीमाओं पर पहले से ही हज़ारों की तदाद में किसान डटे रहे. ऐसे में अब भारत बंद बुलाने के कारण दिल्ली, यूपी और आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही. जिससे आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.




Comments
Add a Comment:
No comments available.