Story Content
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक लड़के ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर ऐसी दावत दी है कि पुलिस और प्रशासन की नींद उड़ गई है. शिवराज सिंह आवासीय भूमी अधिकार योजना के तहत 142 लोगों को पट्टे आवंटित कर रहे थे. वह भी लोगों के साथ कतार में बैठकर खाना खा रहा था, तभी एक लड़का उसके बगल में बैठकर खाना खाने लगा. उन्होंने सीएम के साथ सेल्फी भी ली. सेल्फी सामने आने के बाद प्रशासन की नींद उड़ी.
सीधी जिले में मुख्यमंत्री के बगल में बैठ चोर ने उड़ाई दावत, प्रशासन की हुई किरकिरी, वीडियो वायरल #Sidhi #SidhiNews #MPNews #MadhyaPradesh #SidhiNews #SidhiNewsInHindihttps://t.co/qXJR1BzxcJ pic.twitter.com/SkeUS32tik
— Amar Ujala Madhya Pradesh (@AU_MPNews) April 17, 2023
जमानत पर छूटा
सेल्फी लेने वाला लड़का लकड़ी चोरी के एक मामले में दो दिन जेल में रहने के बाद 10 अप्रैल को जमानत पर छूटा था. लड़के की तस्वीरें और वीडियो देखकर प्रशासन हैरान है. किसी आरोपी को सीएम के साथ बैठकर दावत खाने का मौका कैसे मिल गया.
थपथपाई चोर की पीठ
सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के का नाम अरविंद गुप्ता है. वह दो दिन जेल में रहने के बाद आया है. सीएम शिवराज ने अरविंद से दो मिनट बात भी की. उसकी भी पीठ थपथपाई. चोर के सीएम के इतने करीब आने के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं था.
फोटो वायरल
शिवराज सिंह के कार्यक्रम में वैसे तो कई दिग्गज अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन पंगत में बैठकर खाना खाने वालों के बारे में किसी को कुछ पता नहीं है. किसी अधिकारी ने उनका बैकग्राउंड भी चेक नहीं किया था. जब से फोटो वायरल हुई है तब से इलाके में पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ी हुई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.