Story Content
देश में अपराध लगातार अपने पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है। लड़की संग अपराध के मामले इस वक्त सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक साल पहले एक दबंग ने नाबालिग लड़की की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। काफी वक्त से आरोपी फरार चल रहा था। अब जब वो दोबार वापस लौट तो उसने लड़की के घर के बाहर चक्कर काटना शुरू कर दिया। जब लड़की के घरवालों ने इस चीज का विरोध जताया तो उनेके साथ मारपीट की गई। परिजनों के साथ मारपीट और गलत व्यवहार होने के चलते घर के अंदर लड़की फांसी लगाकर मर गई।
इस खबर के सामने आने के बाद इस वक्त लोगों के बीच काफी ज्यादा बवाल मच रहा है। ये पूरा किस्सा अलीगढ़ जिले के दादो थाना क्षेत्र के कसेर गांव का बताया जा रहा है। लड़की के आत्महत्या की खबर मिलते ही पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारपीट के दौरान घायल सभी लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
16 साल की थी मासूम लड़की
मां ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले लड़के ने उसकी 16 साल वर्षीय फोटो एक साल पहले सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। इसकी भनक जब परिजनों को लगी तो आरोपी गांव छोड़कर भाग गया। पीड़ित मां ने बताया कि आरोपी गांव वापस लौटने के बाद एक बार फिर बाइक से उसके घर के चक्कर काटने लगा।




Comments
Add a Comment:
No comments available.