Story Content
नोएडा के सेक्टर-10 ए 108 स्थित गारमेंट्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फैक्टी में फंसे 10 कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में लाखों का नुकसान हुआ है. राहत की बात है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. आशंका जताई जा रही है कि आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है. आग लगने के दौरान यहां काम करने वाले लोग फैक्ट्री में सो रहे थे. आग लगने के बाद फैक्ट्री में धुंआ भर गया. देखते ही देखते आग की तेज लपटे भी निकलने लगीं.
दमकल कर्मियों ने साहस का परिचय देते हुए विशेष शूट पहनकर सीढ़ियों के सहारे किसी तरह तीसरी मंजिल पर पहुंचे और अंदर मौजूद कर्मियों को कंधे पर लाद कर नीचे उतारा. 2 लोगों की धुएं के कारण तबीयत बिगड़ी है वे इलाजरत हैं. करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाने के साथ सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
7 बजे मिली आग लगने की सूचना
सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 ए 108 स्थित करिश्मा फैशन नामक गारमेंट्स फैक्ट्री में गुरुवार सुबह करीब सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी. इसके बाद आनन फानन में दमकल की टीम भेजी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने पाया की तीन मंजिला इमारत के टॉप फ्लोर पर बने टीन शेड की जगह पर आग लगी है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.