Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

आज अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, IMF- World Bank की बैठक में होगी शामिल!

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 5 दिवसीय यात्रा के लिए अमेरिका दौरे पर आज सैन फ्रांसिस्को पहुंचीं। वहाँ निर्मला सीतारमण निवेशकों और सूचना प्रौद्योगिकी (IIT) फर्मों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगी। साथ ही वह वाशिंगटन डीसी में आईएमएफ की बैठक में हिस्सा लेंगी और कई देशों के साथ द्विपक्षीय बैठकों पर चर्चा करेंगी। इस यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में 'विकसित भारत 2047' के बुनियादी विषय पर भाषण देंगी।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | खबरें - 21 April 2025

 20 से 25 अप्रैल तक की यात्रा:

20 से 25 अप्रैल तक निर्मला सीतारमण सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी के दौरे पर है। आज निर्मला सीतारमण सैन फ्रांसिस्को के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचीं, जहाँ भारत के अमेरिका में राजदूत विनय मोहन क्वात्रा और सैन फ्रांसिस्को के कॉन्सल जनरल श्रीकर रेड्डी कोप्पुला ने उनका स्वागत किया।



निवेशकों और IIT फर्मों के सीईओ से होगी मुलाकात:

इस यात्रा के दौरान वित्त मंत्री प्रमुख फंड प्रबंधन फर्मों के सीईओ के साथ बातचीत करेंगी और सैन फ्रांसिस्को की नामचीन IIT  कंपनियों के प्रमुखो से भी द्विपक्षीय मुलाकात कर भारतीय प्रवासियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सैन फ्रांसिस्कों यात्रा के दौरान निर्मला सीतारमण स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के हूवर इंस्टीटट्यूशन में विकसित भारत 2047 की बुनियाद पर भाषण देगी।

 IMF-World Bank;

इसके बाद 22 अप्रैल से 25 अप्रैल तक वाशिंगटन डीसी की यात्रा में IMF और  विश्व बैंक की स्प्रिंग मीटिंग में हिस्सा लेगी। G-20 वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नर (FMCBG) की दूसरी बैठक, विकास समिति प्लेनरी, IMFC प्लेनरी और वैश्विक संप्रभु ऋण गोलमेज (GCDR) बैठक में भी शिरकत करेंगी। इस मीटिंग के दौरान निर्मला सीतीरामरण यूनाइटेड किंगडम, यूएसए, जर्मनी, सऊदी अरब, फ्रांस, अर्जेंटीना, बहरीन सहित कई देशों के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठेक करेंगी।

वह यूरोपीय संघ के वित्तीय सेवा आयुक्त,एशियाई विकास बैंक ADB के अध्यक्ष, एशियाई अवसंचना निवेश बैंक ACCB के अध्यक्ष, वित्तीय स्वास्थ्य के लिए राष्ट्र महासचिव के विशेष अधिवक्ता UNSGSA और IMF के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ मुलाकात करेंगी। विश्व की अर्थव्यवस्था के लिए ये बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस पांच द्विपक्षीय यात्रा के खत्म होने के बाद भारतीय केंद्र मंत्री निर्मला सीतामण 26 अप्रैल को अपनी पेरु यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.