Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गद्दे पर मॉर्टिन जलाने से लगी आग, दमघुटने से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने मौत की पुष्टि की है. शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में आठ लोग अचेत मिले हैं, सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें से सात को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By विपिन यादव | खबरें - 31 March 2023

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में दम घुटने से 7 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. दरअसल यहां मच्छर भगाने के लिए रात में गद्दे पर मॉर्टिन जलाकर सो गए थे. जिससे गद्दे ने आग पकड़ ली. कमरे में 8 लोग सो रहे थे. जिसमें से 7 की दमघुटने से दर्दनाक मौत हो गई है. मरने वालों में डेढ़ वर्ष की आयु का बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं.

घर में करीब 50 लोग रहते थे

आग लगने से आस-पास के घर भी तप गए थे. पड़ोसियों ने ही घर से सभी लोगों को निकलवाने में मदद की. सूचना मिलने के आधे घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची. सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंची. घर में मकान मालिक व किराएदार सहित करीब 50 लोग रहते थे. पड़ोसी शफीक अहमद ने बताया, यह घर पांच मंजिला है, जिसमें करीब 20 कमरे हैं. मार्टिन से घर में आग गई. घर में मकान मालिक के परिवार के 35 लोग हैं. अन्य सभी यहां किरायेदार रहते हैं.

2 की हालत गंभीर 

अतिरिक्त DCP संध्या स्वामी ने बताया, "शास्त्री पार्क में मच्छर प्रतिरोधी के कारण आग लगने से एक परिवार के 6 सदस्यों की मृत्यु हो गई. ग्राउंड फ्लोर पर मच्छर प्रतिरोधी जल रहा था जिससे आग लग गई. जब लोगों को बाहर निकाला गया तो 6 लोगों की सांसें चल रही थी, लेकिन जब अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मृत्यु हो गई. 2 लोगों की हालत गंभीर है."

अचेत अवस्था में मिले लोग 

वहीं जिला पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने मौत की पुष्टि की है. शुक्रवार सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में आठ लोग अचेत मिले हैं, सभी को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जिसमें से सात को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक शास्त्री पार्क में मछली मार्केट के पास रहते थे.

गद्दे पर मॉर्टिन जलाने से हुआ हादसा 

मिली जानकारी के मुताबिक मच्छर को मारने वाली कॉइल जलाई गई थी जो कि गद्दे पर गिर गई. इसी कारण से घर में आग लग गई. आग के कारण निकलने वाले जहरीले धुयें से लोगों का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.