बीजेपी की प्रचार वैन में तोड़फोड़ के मामले में लिया गया एक्शन, 5 लोग गिरफ्तार

बीजेपी की प्रचार वैन में हुई तोड़फोड़ के मामले में एक जबरदस्त एक्शन लिया गया है। यहां जानिए कोलकाता पुलिस ने क्या किया है।

  • 1318
  • 0

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की प्रचार वैन में हुई तोड़फोड़ के मामले में एक जबरदस्त एक्शन लिया गया है। कोलकाता पुलिस की तरफ से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार हुए लोगों पर गैर जमानती अपराध की धाराओं के आधार पर केस को दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर करके आगे की कार्रवाई को शुरु कर दिया है। आइए जानते हैं कि इस केस में और क्या-क्या हुआ। 

दरअसल तोड़फोड़ होने के बाद बीजेपी ने इस बात का आरोप लगाया था कि टीएमसी के गुड़ों ने कडापारा में मौजूद गोदाम के अंदर घुसकर प्रचार वैन में तोड़फोड़ करने का काम किया और कीमती सामान को चुरा ले गए। इस आरोप को बीजेपी ने तब लगाया है जब चुनाव आयोग ने हाल ही में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया है।

तोड़फोड़ वाली घटना घटने के बाद बीजेपी के नेता सामिक भट्टाचार्य जायजा लेने वहां पहुंचे थे। इसके अलावा आज बंगाल के दौरे पर पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की आंधी से ममता बनर्जी डर गई हैं। यही वजह है कि टीएमसी के समर्थक बीजेपी की परिवर्तन रैली पर हमला करने का काम कर रहे हैं।

इसके अलावा बंगाल के बीजेपी प्रभारी विजयवर्गीय ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा था आज ही चुनाव आयोग ने बंगाल चुनाव तिथि की घोषणा की और तृणमूल कांग्रेस के गुंडो ने बिना डर के रात 11 बजे बीजेपी के कडापारा (कोलकाता) गोडाउन्न में घुसकर LED गाड़ियां फोड़ी। LED भी खोलकर ले गए। शायद गुंडो ने चुनाव आयोग को चुनोती दी है।

ऐसे पश्चिम बंगाल में होंगे इन चरणों में चुनाव

8 चरणों में पश्चिम बंगाल के मतदान होने वाले हैं। 27 मार्च को पहला मतदान होगा, दूसरा 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल। जबकि मतगणना की तारीफ 2 मई है।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT