पिछले तीन सालों में रोहित से बेहतर रहे विराट, 10 पारियों में लगाए पांच अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली के खेल को लेकर तमाम विशेषज्ञ अपनी राय दे रहे हैं.

  • 491
  • 0

भारतीय क्रिकेट में पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कोहली के खेल को लेकर तमाम विशेषज्ञ अपनी राय दे रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट ने पिछली 75 पारियों में एक भी शतक नहीं बनाया है. उन्होंने आखिरी बार साल 2019 में शतक बनाया था. कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ पिछली दो टी20 और वनडे सीरीज में शामिल किया गया है. वहीं खबरों की माने तो कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाली टी20 सीरीज के लिए ब्रेक की मांग की है. अब विराट के इस ब्रेक पर सवाल उठ रहे हैं.

पिछले तीन साल का रिकॉर्ड

विराट का रूप कुछ भी हो, लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़े उनके पक्ष में हैं. विराट पिछले तीन साल में भारत के सबसे सफल टी20 बल्लेबाज हैं. जनवरी 2019 से कोहली ने 29 पारियों में 56.45 की औसत से 1129 रन बनाए हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 36 पारियों में 31.42 की औसत से 1100 रन बनाए हैं. वहीं, भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 30 पारियों में 38.85 की औसत से 1049 रन बनाए हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT