अनिल देशमुख का वकील हुआ गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है.

  • 986
  • 0

महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के वकील आनंद डागा को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने आनंद डागा को एक सितंबर की रात मुंबई से गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि वकील डााग पर अनिल देशमुख के खिलाफ जारी जांच को प्रभावित करने का आरोप है. आनंद डागा को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि देशमुख के वकील आनंद डागा को गिरफ्तार करके मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली लाया गया है, यहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.


बीते दिन पहले सीबीआई ने 1 सितंबर को महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख मामले की जांच में शामिल अपने ही सब-इंस्पेक्टर अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया था. सब इंस्पेक्टर पर कथित तौर पर जांच बंद करने के लिए 'रिश्वत लेने' का आरोप लगा है. अभिषेक तिवारी को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा. मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने सब इंस्पेक्ट अभिषेक तिवारी के घर पर छापेमारी भी की है.


आपको बता दें कि फरवरी में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ 'जबरन वसूली' के आरोप लगाए थे. सीएम उद्धव ठाकरे को लिखे गए एक पत्र में परमबीर सिंह ने देशमुख की इस टिप्पणी का खंडन किया था कि उनका ट्रांसफर एंटालिया बम मामले में सही से जांच न कर पाने की वजह से हुआ है.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT