कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी ने थामा कांग्रेस का हाथ

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है

  • 974
  • 0
दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) ने आज कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस मुख्यालय में कन्हैया को पार्टी की सदस्यता दिलाई गयी. ऐसा बताया जा रहा है कि इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद रहे. कन्हैया कुमार के कांग्रेस में शामिल होने पर हार्दिक पटेल बोले, बीजेपी जज लोया की हत्या करवा सकती है तो किसी को बदनाम भी कर सकती है.


आपको बता दें सीपीआई नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने उन्होंने पार्टी की सदस्यता हासिल की है.


कन्हैया कुमार: कन्हैया कुमार का ताल्लुक बिहार के बेगूसराय जिले से है. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनावी किस्तम भी आजमाई थी. हालांकि उन्हें भाजपा नेता गिरिराज सिंह के मुकाबले 4 लाख के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.


वर्ष 2017 के चुनाव में हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी की तिगड़ी ने अहम भूमिका निभाई थी. हार्दिक पटेल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. वहीं, अल्पेश ठाकोर भाजपा में चले गए. पर जिग्नेश मेवाणी ने कभी कोई समझौता नहीं किया और वह लगातार भाजपा से लड़ते रहे हैं. गुजरात में सात फीसदी दलित हैं और उनके लिए 13 सीट आरक्षित हैं.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT