टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ है.
Story Content
टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत हो गई है. यह हादसा मुंबई से सटे पालघर में हुआ है. एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की कार रविवार को महाराष्ट्र के पालघर में डिवाइडर से टकरा गई. मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. इस घटना में कार चालक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खरबपति परिवार से ताल्लुक
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'दुर्घटना दोपहर करीब 3.15 बजे हुई. मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे. हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने 54 वर्षीय साइरस मिस्त्री के निधन पर ट्वीट कर दुख जताया है. साइरस मिस्त्री एक खरबपति परिवार से ताल्लुक रखने वाले देश के जाने-माने बिजनेसमैन और उद्योगपति थे. उनका कारोबार कंस्ट्रक्शन, इंजीनियरिंग, रियल एस्टेट समेत कई अन्य क्षेत्रों में फैला हुआ है. Shapoorji Pallonji Group का कारोबार दुनिया भर के पचास देशों में फैला हुआ है. वह टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के रिश्तेदार भी थे. उनकी एक बहन की शादी रतन टाटा के भाई नोएल टाटा से हुई थी.
करियर की शुरुआत
साइरस मिस्त्री के पिता पल्लोनजी मिस्त्री भी अरबपति थे. उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर कम ही देखा जाता था. पल्लोनजी मिस्त्री का जन्म 1929 में एक पारसी परिवार में हुआ था. उन्होंने मुंबई के कैथेड्रल और जॉन कैनन स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए लंदन के इंपीरियल कॉलेज चले गए. उन्होंने लंदन बिजनेस स्कूल से प्रबंधन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की थी. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फैमिली बिजनेस से की थी. उन्होंने 1865 में स्थापित अपने पिता की कंपनी के लिए कई देशों में सेवा दी.
Comments
Add a Comment:
No comments available.