कैफे के बाहर युवती ने बरसाए युवक पर लात-घूंसे, वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कैफे के बाहर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाहर एक युवती की पिटाई की गई. बावजूद इसके उसकी पिटाई की जा रही थी.

  • 507
  • 0

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक कैफे के बाहर मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बाहर एक युवती की पिटाई की गई. बावजूद इसके उसकी पिटाई की जा रही थी, इसी सूचना पर बाउंसर व परिचालक मौके पर पहुंचे और किसी तरह से मामले को शांत कराया. लेकिन ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


बताया जा रहा है कि युवती और लड़का कैफे में पार्टी करने आए थे. बताया जा रहा है कि दोनों नशे में थे. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मारपीट हो गई. फिर क्या था, दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. कैफे के बाहर रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिख रहा है कि लड़की लड़के को पीट रही है. पास खड़ी एक लड़की उसे रोकने की कोशिश कर रही है लेकिन गुस्सा नहीं रुक रही है. युवती बार-बार युवक की पिटाई कर रही है. मारपीट होते देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने इन तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया. इस बात की जानकारी जब कैफे के बाउंसर बॉडीगार्ड और संचालक को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

कैफे के बाहर मौजूद लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल कर दिया. शुक्रवार को यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से फैल गया. इस संबंध में विभूति खंड प्रभारी ने बताया कि वीडियो गुरुवार देर रात का है. कैफे में हुए हंगामे और मारपीट की सूचना किसी ने नहीं दी. फिलहाल जब पुलिस कैफे पहुंची तो उन्होंने इस घटना पर चुप्पी साध ली. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT