Story Content
रेप (Rape Case) के मामले में पत्रकार तरुण तेजपाल (Tarun Tejpal) को बड़ी राहत मिली है, इस मामले में 8 साल बाद गोवा (Goa) की सेशन कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया है. 2013 में तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर गोवा के एक लग्जरी होटल की लिफ्ट में महिला साथी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था. लेकिन वो अब बरी हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: Black Fungus को हराने के लिए तेज होगी जंग, दवा बनाने के लिए 5 कंपनियों को मिली मंजूरी
पत्रकार की सहकर्मी ने ही उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इस मामले फिर गोवा पुलिस की ओर से नवंबर 2013 में एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद तरुण को गिरफ्तार किया गया था. 2014 से वो जमानत पर बाहर चल रहे हैं. गोवा पुलिस ने उनके खिलाफ 2846 पन्नों की चार्जशीट तक दायर की थी. पत्रकार तरुण तेजपाल पर आईपीसी की धारा 342, 354, 354-ए, 376 (2), 376 (2) (के) के तहत मुकादमा चला गया था.
क्या था पूरा मामला
दरअसल हुआ ये था कि तरुण तेजपाल पर साथी महिला पत्रकार पर आरोप लगाया था कि गोवा में तहलका का एक इवेंट था, उस वक्त रात को जब वह एक गेस्ट को उसके कमरे में छोड़कर वापस आ रही थी, तो इसी होटल के ब्लॉक के सामने उसे उसके बॉस तरुण तेजपाल मिल गए. तेजपाल ने गेस्ट को वापस से जगाने की बात करते हुए महिला को अचानक से उस लिस्ट के अंदर खींच लिया.

ये भी पढ़ें: देश में Coronavirus के कहर के बीच गिरा पॉजिटिविटी रेट, 303 जिलों में दर्ज हुई कमी
गोवा पुलिस को दिए गए एक बयान में एक लड़की ने कहा था, अभी मैं कुछ समझ पाती इसी बीच तेजपाल ने लिफ्ट के बटन कुछ ऐसे दबाने शुरु किए, जिससे ना तो लिफ्टी कही रुके और ना ही दरवाजा खुले और तब तेजपाल ने इसी बंद लिफ्ट में जो कुछ किया, जब उसके राज खुले तो तरुण तेजपाल की जिंदगी में तूफान से आ गया था.




Comments
Add a Comment:
No comments available.