Story Content
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉफेंस कर कहा कि प्रदूषण की मात्रा में सुधार की स्थिति को देखते हुए 9 नवंबर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे और ऊपर की कक्षाओं में ओपन एक्टिविटी पर लगे प्रतिबंध को भी हटाया जा रहा है. वहीं निजी तोड़फोड़ और निर्माण कार्य पर रोक रहेगा. मंत्री गोपाल राय ने आगे कहा कि वर्क फ्रॉम होम के निर्देशों में संशोधन करते हुए आज से कार्यालयों में पूरी क्षमता से काम किया जा रहा है.
दिल्ली पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले दो दिनों से दिल्ली के अंदर प्रदूषण में तेजी के साथ सुधार देखा जा रहा है. दिल्ली में लगे फेज 4 के प्रतिबंधों को हटाया जा रहा है. ट्रकों के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी गई है. बीएस-3 पट्रोल और BS-4 डीजल की गाड़ियों पर बैन जारी रहेगा. हाईवे, सड़क, फ्लाईओवर, ओवरब्रिज, पाइपलाइन से संबंधित निर्माण कार्य पर लगी रोक हटाई गई है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.