Gujarat Assembly Elections: आज APP करेगी सीएम चेहरे का ऐलान, रेश में हैं ये नाम

आम आदमी पार्टी आज दोपहर को अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ईसूदान गढ़वी को AAP गुजरात में सीएम कैंडिडेट घोषित कर सकती है.

  • 548
  • 0

गुजरात में विधानसभा के चुनाव का ऐलान हो गया है. सभी राजनीतिक पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. इसी क्रम में आम आदमी पार्टी आज दोपहर को अपने मुख्यमंत्री के चेहरे का ऐलान करेगी. गुजरात में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के नाम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि ईसूदान गढ़वी को AAP गुजरात में सीएम कैंडिडेट घोषित कर सकती है. हालांकि मुख्यमंत्री पद की रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी  का नाम इस रेस में आगे हैं. वहीं पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया भी रेश  में शामिल हैं.  

बता दें कि दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पांच दिवसीय दौरे पर आज गुजरात में हैं. मुख्यमंत्री कैंडिडेट के नाम का ऐलान करने के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गांधीनगर के साथ ही गुजरात के अलग-अलग इलाकों में टाउनहॉल और रैलियां करेंगे. 

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल  ने 29 अक्टूबर को सूरत के लोगों से प्रेस कॉफ्रेंस करके पुछा था कि वो गुजरात का सीएम किसे देखना चाहते हैं. जनता की राय को जानने के उन्होंने एक नंबर जारी करते हुआ कहा था कि आप लोग कॉल और व्हॉटसप के जरिए 3 नवंबर यानी गुरुवार तक अपना राय दे सकते हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा था कि वह 4 नवंबर को इसके नतीजे सामने रखेंगे. इसी दौरान वह अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करेगी. लोगों की राय जानने लिए ई-मेल आईडी भी जारी की गई थी.

2 चरणों में होगा चुनाव 

इलेक्शन कमीशन ने गुजरात में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव कराने का ऐलान किया है. पहले चरण में 89 सीटो पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरम में 93 सीटो पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.  


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT