Gurugram में तेज रफ्तार कार ने ली Swiggy के 4 डिलीवरी ब्वॉयज की जान, चारों की मौत

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में तेज रफ्तार स्कोडा कार ने स्विगी के चार डिलीवरी बॉय को कुचल दिया, हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौत हो गई, पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है.

  • 788
  • 0

राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक बार फिर तेज रफ्तार ने चार लड़कों की जान ले ली. गुरुग्राम में एक कार चालक ने बाइक सवार 4 डिलीवरी बॉय को गोल्फ कोर्ट में टक्कर मार दी. घटना बुधवार देर रात की बताई जा रही है. चारों डिलीवरी बॉयज को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:-देश में लगातार कम हो रहा है कोरोना,  बीते दिन 6,561 नए केस मिले

कार चालक को बाइक सवारों को कुचलने की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मौके पर मौजूद गुरुग्राम पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सभी डिलीवरी बॉय सड़क के किनारे खड़े थे. तभी सामने से एक कार आई और उसने चारों को कुचल दिया.

ये भी पढ़ें:-Weather Update: दिल्ली में मौसम लेगा फिर से करवट, बारिश के साथ-साथ चलेगी तेज हवाएं

कार की रफ्तार कितनी तेज थी कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बाइक के परखच्चे उड़ गए. इतना ही नहीं कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार चालक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवक शराब के नशे में तो नहीं था.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT
©2023 Instafeed