Story Content
महाराष्ट्र में जब लाउडस्पीकर पर विवाद हुआ तो हनुमान चालीसा को लेकर बवाल हो गया. हनुमान चालीसा पाठ पर इतना बवाल हो गया कि मामला तूल पकड़ तक आ गया। सीएम उद्धव ठाकरे के घर 'मातोश्री' के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की बात कहकर सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा अभिभूत हो गए। इसलिए दोनों को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को बांद्रा कोर्ट में पेश किया जाना है.
दिन भर के हंगामे के बाद उठा कार्रवाई पर सवाल
पुलिस ने सांसद नवनीत और रवि राणा कोलधरा 153ए यानी धर्म के आधार पर दो गुटों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने वाले को गिरफ्तार कर दोनों को खार थाने ले गई. नवनीत राणा ने भले ही विवाद का उद्घाटन किया हो, लेकिन इसे खत्म करने की जिम्मेदारी शिवसेना ने ली। हालात यह हो गए कि शनिवार को नवनीत राणा के घर के बाहर दिन भर हंगामा होता रहा। इन सबके बीच पुलिस नवनीत राणा और रवि राणा को हिरासत में लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार थाने पहुंची. फिर इस कार्रवाई को लेकर कई सवाल खड़े हुए। हालांकि राणा दंपत्ति को देर रात खार थाने से सांताक्रूज थाने भेज दिया गया.




Comments
Add a Comment:
No comments available.