1 दिसंबर से हरियाणा में पूरी क्षमता के साथ खोले जाएंगे सारे स्कूल, आदेश जारी

हरियाणा सरकार ने फैसला लेते हुए 1 दिसंबर से सभी स्कूलों को पूरी क्षमता से खोलने का निर्णय लिया है. जानिए कोरोना के केस बढ़ने पर क्या करेगी सरकार.

  • 947
  • 0

हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए एक दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों को पूरी क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है. खुद इस बात की जानकारी हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने गुरुवार के दिन दी है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि राज्य में 1 दिसंबर से सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खुलने वाले हैं. इसी दौरान स्कूल में कोविड नियमों का पालन किया जाएगा. वही, कोरोना के चलते यदि कोई परेशानी आती है तो सरकार तुरंत ही इसको लेकर फैसला लेगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

खुद शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने ट्वीट करते हुए अपनी बात ये लिखा, "एक दिसंबर से हरियाणा के सभी सरकारी और निजी स्कूल पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. भविष्य में यदि कोविड से संबंधित कोई समस्या आती है. तो सरकार इस पर तत्काल निर्णय लेगी." आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने 1 सितंबर से राज्य के सभी स्कूलों की 4 से 5वीं कक्षाओं की क्लास शुरू कर दी है. इससे पहले सरकार ने 16 जुलाई से 9 से 12वीं कक्षाओं और 23 जुलाई से 6-8 कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया था. वहीं, अब पूरी क्षमता के साथ दिसंबर में स्कूलों को खोला जा रहा है.

कोरोना का नया वैरिएंट बना लोगों के लिए खतरा

एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई है. जहां एक तरफ देशों में कोविड के मामले कम हो गए थे, लेकिन अब फिर से नए वैरिएंट ने हर किसी को बुरी तरह से डरा दिया है. ये नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका में मिला है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. इसका म्यूटेशन 30 से ज्यादा बार हो चुका है. इस वैरिएंट को B.1.1.529 नाम दिया है.




RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT