Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

भारत नहीं इन 10 देशों में भी जबरदस्त तरीके से मनाई जाती है होली, देखकर आप भी कह उठेंगे- वाह क्या बात है

भारत में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न पंरपराओं के साथ होली मनाई जाती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत एक ऐसा इकलौता देश नहीं है जहां होली को लेकर उत्साह होता बल्कि विदेशों में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उंमग होता हैं.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | खबरें - 26 March 2021

होली का त्योहार हम सभी की लाइफ में बहुत सारी खुशियां और रंग भरता है इसलिए इसे रंग महोत्सव या रंग पंचमी भी कहा जाता है. होली हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. भारत में अलग-अलग जगहों पर विभिन्न पंरपराओं के साथ होली मनाई जाती है लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत एक ऐसा इकलौता देश नहीं है जहां होली को लेकर उत्साह होता बल्कि विदेशों में होली के त्योहार को लेकर जबरदस्त उंमग होता हैं. हालांकि इसे मनाने को लेकर तरीके जरुर अलग-अलग हैं. कई देशों में होली तो नहीं लेकिन इससे मिलते-जुलते त्योहार मनाए जाते हैं. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि  भारत के अलावा किन देशों में होली का त्योहार पूरे उत्सह और उंमग के साथ मनाया जाता है.

1 नेपाल


आप कहीं दूर न जाएं भारत के पड़ोसी देश नेपाल होली मनाने के मामले में कहीं पीछे नहीं है. जी हां, नेपाल में होली में एक-दूसरे पर लोला फेंकनें यानी रंगों से भरे पानी के गुब्बारे फेंकना। यहां पानी के बड़े टब लोगों को रंग में डुबोने के लिए रखे जाते हैं। बाद में लोग एक दूसरे पर गुब्बारे फेंककर इस त्योहार का आनंद लेते हैं

2. म्यामांर


भारत के एक और पड़ोसी देश म्यामांर में मेकांग के नाम से पानी का त्योहार मनाया जाता है. इसे थिंगयान भी कहते है. म्यामांर के नववर्ष पर मेकांग मनाया जाता है. इस त्योहार में देश के सभी लोग भाग लेते हैं. लोग एक-दूसरे पर रंग और पानी की बौछार करते हैं. वहां के लोगों का मानना है कि आपस में एक-दूसरे पर पानी डालकर पाप धोएं जाते हैं.

3.जापान


होली जापान में मनाए जाने वाला यह त्योहार एक अनोखा त्योहार माना जाता है. यह त्योहार मार्च-अप्रैल के महीने में मनाया जाता है. इस महीने में मनाए जाने के पीछे एक खास वजह भी है  यह समय चेरी के पेड़ के फूल आने का समय होता है और लोग अपने परिवार के साथ चेरी के बागों में बैठकर एक-दूसरे  को बधाई देते हैं. पूरे दिन चलने वाले इस त्योहार पर विशेष प्रकार का भोजन और गीत-नृत्य करने का भी रिवाज होता है. 

4. मॅारीशस


मॅारीशस में तो बंसत पंचमी के दिन से शुरु होकर करीब 40 दिन तक होली का आयोजन यहां चलता रहता है. यहां भारत की तरह होलिका दहन भी होता है. वही इस दिन खूब गाना-बजाना होता है. युवा मस्ती और हुड़दंग मचाते हुए देखे जा सकते हैं. यह पर्व नववर्ष के आगमन की खुशी में मनाया जाता हैं.

5. रोम


रोम में रेडिका नाम से एक त्योहार मई में मनाया जाता है इसमें किसी ऊंचे स्थान पर काफी लकड़ियां इकट्ठी कर ली जाती हैं और उन्हें जलाते हैं. इसके बाद लोग झूम-झूमकर नाचते गाते है और खुशियां मनाते हैं. इस दिन सभी एक-दूसरे पर रंग बिरंगा पानी डालते हैं. 

6. पाकिस्तान


हम सभी जानते हैं कि पाकिस्तान 1947 तक भारत का एक हिस्सा था जिसके कारण पाकिस्तान के लोग भारतीय त्योहारों के मौसम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और भारतीय त्योहारों से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं. पाकिस्तान में होली के अवसर पर "मटके" तोड़ने की परंपरा है. इस अवसर पर मटके को ऊंची जगह पर लटका दिया जाता हैं। पुरुष इस मटके को तोड़ने के लिए एक पिरामिड का निर्माण करते हैं जबकि जो लोग इस पिरामिड में शामिल नहीं होते हैं वह इन्हें रोकने के लिए उनके ऊपर पानी, मक्खन, दूध और कई अन्य चीजें फेंकते हैं.

7. फिजी


फिजी में भारतीय मूल के नागरिक होली को धूमधाम से मानते हैं. गाना-बजाना होता है, लोक नृत्य और रंगों के साथ इस त्योहार को मनाया जाता है. यहां होली सिर्फ वसंतोत्सव के तौर पर नहीं बल्कि प्रेम, दोस्ती और उल्लास के तौर पर भी मनाई जाती है. फिजी में होली के त्योहार के अवसर पर गाए जाने वाले गीत भगवान कृष्ण और राधा रानी के प्यार और संबंधों पर आधारित होते हैं.

8. पोलैण्ड


पोलैण्ड में होली की तरह अर्सीना नाम का त्योहार मनाते हैं. इस अवसर पर लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं और एक-दूसरे पर रंग डालते हैं और एक-दूसरे के गले मिलते हैं. पुरानी शत्रुता भूलकर नए रिश्ते बनाने के लिए यह श्रेष्ठ उत्सव माना जाता हैं. 

9. यूनान 


यूनान में होली के जैसे पोल नाम का उत्सव मनाया जाता हैं. इसमें लकड़ियां इकट्ठी की जाती हैं और उन्हें जलाया जाता हैं. इसके बाद लोग झूम-झूमकर नाचते गाते हैं. 

10. फिलीपींस


मनीला में होली का उत्सव बेहद ही शानदार तरीके से मनाया जाता है. इस दिन दोनों एक-दूसरे पर रंग और गुलाल फेंकते हैं. पूरे विश्व के लोग यहां इस लोकप्रिय रंग उत्सव का आनंद उठाते हैं.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.